December 13, 2024

फिल्म ‘स्त्री 2’ इस साल 15 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होगी और हाल ही में इसका ट्रेलर फैंस के सामने आया है. हालांकि इसमें एक ट्विस्ट है. दरअसल अगर आपको इसका टीजर देखना है तो आपको पहले थिएटर में जाकर हालिया आई हॉरर कॉमेडी फिल्म मुंज्या मूवी देखनी होगी, क्योंकि इसी फिल्म के इंटरवल में आपको स्त्री का टीजर देखने को मिलेगा. हालांकि ‘मुंज्या’ मूवी के दौरान दिखाया जाने वाला ये टीजर अब सोशल मीडिया पर लीक हो गया है और फैंस इस देखकर हैरान रह गए है.राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना स्टारर फिल्म ‘स्त्री हर तरफ चर्चा में है और आने वाले दो महीनों के अदर ही फिल्म पर्दे पर आएगी और इसके लिए फैंस लंबे सय से इंतजार कर रहे थे. फिल्म ‘स्त्री 2’ का टीजर सोशल मीडिया पर लीक हो गया है. फिल्म के टीजर में श्रद्धा कपूर ही के अलावा एक और एक्ट्रेस की भी झलक नजर आई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *