
राजधानी में 16 वर्षीय किशोरी से शराब पिलाकर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। वारदात दीघा थानांतर्गत पालसन के रोड नंबर चार स्थित होटल शुभसीजन में हुई। डायल 112 की टीम ने गुरुवार की शाम नाबालिग को नशे की हालत में बरामद किया।
इसके बाद थाने को सूचना दी गई। नाबालिग ने सहेली और तीन युवकों के नाम बताए हैं। थानेदार संतोष कुमार सिंह ने बताया कि नशे की हालत में होने की वजह से किशोरी को प्राथमिक उपचार केंद्र भेजा गया है। आरोपित युवकों की पहचान की जा रही है। दो दिनों से लापता थी। स्वजन खोजबीन में लगे थे, लेकिन उन्होंने गुमशुदगी की प्राथमिकी नहीं कराई थी। पुलिस की सूचना पर वे थाने पहुंचे और बेटी से मुलाकात की। किशोरी ने पटना सिटी की रहने वाली एक सहेली का नाम बताया और कहा कि वह उसे बहला कर होटल में ले गई थी। इससे पहले उसे कई स्थानों पर घुमाया-फिराया गया था। उसे खाना भी खिलाया और तीन युवकों से पहचान कराई थी। इनके नाम आशीष, गौरव और मंटन हैं।
बिना पहचान पत्र लिए दिया कमरा पीड़िता के मुताबिक, मंटन की होटल मालिक से दोस्ती थी। उसने प्रबंधक को झाड़ लगायी, जिसके बाद बिना पहचान पत्र लिए उन्हें कमरा दे दिया गया। यहां तक उसकी सहेली साथ थी। कमरे में उसे जबरन शराब पिलाई गई, फिर आशीष ने दरवाजा बंद कर लिया। गौरव और मंटन बाहर थे। पीड़िता ने बताया कि उसकी सहेली दूसरे होटल में चली गई थी। उससे मोबाइल पर बात कराई गई तो उसने लौटने तक युवकों के साथ ही रुकने को कहा था। दो दिनों तक उसे शराब पिलाई गई थी।