November 8, 2024

 गया व औरंगाबाद जिलों की सीमा पर करीब एक दशक से लगातार संगीन घटनाओं को अंजाम दे रहे चार नक्सलियों को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। इसकी जानकारी बुधवार को एसएसपी आशीष भारती ने दी। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान कोंच थाना क्षेत्र के करमा गांव के अमरजीत यादव उर्फ जितेंद्र यादव, पांडेय पोखर गांव के अलखदेव यादव उर्फ अलख यादव, कमलंबिगहा-पुनिमाबिगहा गांव के संजय यादव व मनोहरपुर गांव के रहनेवाले सुखेंद्र यादव के रूप में की गयी है। इन चारों के पास से चार मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं। एसएसपी ने बताया कि 13 जून की देर रात कोंच थाना क्षेत्र के कमल बिगहा गांव के रहनेवाले जगनारायण यादव के बेटे हीरा यादव उर्फ जितेंद्र यादव की हत्या गोली मार कर कर दी गयी थी। हीरा यादव भी नक्सली रह चुका है। हीरा यादव के भाई उपेंद्र यादव के बयान पर कोंच थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *