
वन विभाग की टीम ने मॉनिटर लिजार्ड की हड्डियां और समुंद्री कोरल के साथ एक वन्य जीव तस्कर को गिरफ्तार किया। तस्कर के कब्जे से 49 पीस मॉनिटर लिजार्ड की हड्डियां और 25 पीस समुंद्री कोरल बरामद हुए हैं। मॉनिटर लिजॉर्ड को गोह के नाम से भी जाना जाता है।
विशालकाय छिपकली जैसे दिखने वाले इस जीव के अंगों का इस्तेमाल शारीरिक ताकत बढ़ाने के साथ तंत्र-मंत्र, जादू-टोना और टोटके में भी होता है। पटना के डीएफओ गौरव ओझा ने बताया कि वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो के सूचना आधार पर पटना वन प्रमंडल की टीम ने राजेन्द्रनगर ‘ पुल के नीचे से तस्कर को गिरफ्तार किया है।
आरोपित उदय कुमार गोपालगंज का है। कोर्ट में पेश कर न्यायालय के आदेश पर बेऊर जेल भेज दिया गया। पटना पश्चिमी के वन क्षेत्र पदाधिकारी राजेश प्रसाद चौधरी ने बताया कि आरोपित से पूछताछ में पता चला कि वह इसके पहले भी इस काम में संलिप्त है। इसबार आरोपित पश्चिम बंगाल से मॉनिटर लिज़ार्ड और कोरल को बिक्री के लिए लाया था। इसे पटन में ही बेचने की फिराक में था।