जलपाईगुड़ी के पंचमुखी हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में आज से महानाम यज्ञ शुरू हुआ है। आयोजकों के अनुसार यहां चार दिनों तक हनुमान जयंती कार्यक्रम होता है। हनुमान जयंती समारोह की शुरुआत आज कलश यात्रा के साथ हुई। महानाम यज्ञ के साथ-साथ राधा कृष्ण के नाम का जाप भी चल रहा है। वहीं कल मंगलवार को हनुमान जयंती के मौके पर विशेष पूजा कार्यक्रम है।आयोजकों ने बताया कि इस पंचमुखी हनुमान जयंती पर दूर-दराज से श्रद्धालुओं का जुटना शुरू हो गया है। पंचमुखी हनुमान मंदिर के प्रति लोगों की काफी आस्था है।