
उत्पाद विभाग की टीम ने रूपसपुर थाना के जगदेव पच स्थित सरस्वती विहार कॉलोनी में छापेमारी कर 5 लाख की विदेशी शराब पकड़ी। शराब की खेप एक गोदाम में रखी थी। वहां से कूरियर का काम होता है। छापेमारी में उत्पाद विभाग ने दो शराब तस्करों नंदन कुमार और प्रीतम कुमार को भी पकड़ा। साथ ही एक लग्जरी गाड़ी (बीआर 1एपी 6178) जब्त कर चालक संतोष कुमार को गिरफ्तार किया। प्रीतम नालंदा का है। नंदन बिहटा और संतोष कुमार हाजीपुर का है। जब्त गाड़ी किसी निलेश कुमार के नाम से रजिस्टर्ड है। इसका फिटनेस, पॉल्यूशन और इंश्योरेंस फेल है। उत्पाद थाने में केस दर्ज किया गया है। सहायक आयुक्त प्रेमप्रकाश ने बताया कि पुलिस को शराब तस्कर के सरगना का पता चला है। वह राजा बाजार का रहने वाला है। 2051 बोतल में 480 लीटर शराब मिली। इसकी कीमत करीब 5 लाख है। गोदाम को सील कर दिया गया है।
गाड़ी का पीछा कर उत्पाद टीयाने पकड़ा पर्व-त्योहार का स्रोजन शुरू होते ही शराब तस्कर एक्टिव हो गए हैं। जब्त शराब अरुणाचल प्रदेश, यूपी और झारखंड की बनी हुई है। सहायक आयुक्त ने बताया कि सूचना मिली थी कि गाड़ी बेली रोड से होते हुए जगदेव पथ की ओर जा रही है। उसमें शराब के 5 कार्टन हैं। उत्पाद टीम ने पीछा किया। गाड़ी एक गोदाम के पास जाकर रुक गई। पीछा करते हुए टीम भी पहुंची और गोदाम को सर्च किया तो उसमें शराब के 30 कार्टन रखे थे। कूरियर कंपनी के बैग से होती है शराब की होम डिलीवरी तस्करों का गिरोह शराब की होम डिलीवरी करता है। इसके लिए उसने कई युवकों को रखा है। कूरियर कंपनी के बैग में शराब रखकर बदक, ऑटो, साइकिल या अन्य वाहनों से शराब की होम डिलीवरी होती है। शराब पहुंचाने वाले को एक बोतल शराब पहुंचाने पर 200 से 300 रुपए मिलते हैं।