कटिहार-कुमेदपुर रेलखंड स्थित लाभा स्टेशन पर खड़ी पेट्रोल टैंक ट्रेन के एक वैगन में गुरुवार शाम को अचानक आग लग गई। अगलगी से लाभा स्टेशन और इसके आसपास अफरातफरी मच गई। इससे पहले की लोग कुछ समझ पाते कि पेट्रोल वैगन के समीप एक युवक झुलसा हुआ मिला।
झुलसे युवक को आरपीएफ ने तत्काल संबंधित वैगन से दूर किया और आग लगने की सूचना पर स्टेशन मास्टर को दी। कंट्रोल को मिली सूचना के बाद रेलवे महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना पर डीआरएम सुरेंद्र कुमार, सीनियर डीओएम, सीनियर सुरक्षा आयुक्त दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे।