
प्रेमिका की दूसरी जगह शादी ठीक होने से नाराज प्रेमी ने पहले उसकी गोली मारकर हत्या कर दी, फिर खुद को भी गोली से उड़ा लिया। घटना शुक्रवार की दोपहर दो बजकर 45 मिनट पर दीघा थाने के जेपी सेतु घाट पर बने टावर के बाहर हुई। इसी जगह बनी सीढ़ी पर खून से लथपथ प्रेमी और प्रेमिका के शव पड़े थे।
मूल रूप से मधुबनी जिले के झंझारपुर स्थित लखनौर निवासी राहुल राज (22) और वैशाली की धरहरा निवासी युवती के शव को पुलिस ने जब्त कर लिया है। राहुल पटना के एक निजी शैक्षणिक संस्थान में बीसीए पार्ट 2 में पढ़ता था, जबकि युवती हाजीपुर स्थित एक कॉलेज में बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा थी।
इधर, घटना की सूचना पर सिटी एसपी स्वीटी सहरावत के साथ पुलिस ने छानबीन की। राहुल के पिता शैलेन्द्र कुमार शिक्षक हैं। वे वैशाली के धरहरा गांव स्थित स्कूल में पदस्थापित हैं। पुलिस के मुताबिक प्रेम-प्रसंग में ही यह घटना हुई है। मौके से एक कट्टा, दो खोखा और एक गोली बरामद हुई है।