
जमुई : सतगामा स्थित एक होटल में नशीला पदार्थ खिलाकर बंगाल की एक युवती के साथ तीन दिनों तक सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है।
इसकी जानकारी जसीडीह रेल पुलिस द्वारा टाउन थाना की पुलिस को दी गई। टाउन थाना की पुलिस होटल संचालक सहित चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
मुख्य अभियुक्त कृष्णपट्टी निवासी रौशन सिन्हा फरार हो गया। मामला तब उजागर हुआ जब नशे की हालत में दो युवतियां जसीडीह रेलवे स्टेशन पर पहुंचीं।