इंडस्ट्री की ओर से शुक्रवार से दो दिवसीय सेमिनार विशाखापत्तनम में शुरू हुआ जिसमें इंटक के राष्ट्रीय महामंत्री संजय सिंह, रघुनाथ पांडेय, एस आलम समेत देशभर के मजदूर नेता शामिल हुए. सेमिनार में इंटक के राष्ट्रीय महामंत्री संजय सिंह ने कहा कि चार लेबर कोड मजदूरों के बेसिक अधिकार खत्म कर देगा जिससे फिक्स्ड टर्म कॉन्ट्रैक्ट जॉब बढ़ेंगी।
टाटा स्टील यूटिलिटीज सर्विसेज यूयियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय ने सरकार की निजीकरण पाॉलिसी पर के बारे में चर्चा की. जेसीएपीसीपीएल के अध्यक्ष रवि प्रसाद ने कहा कि लीडर्स को यूनियन बनाने के लिए संगठित होने की जरूरत है. जेसीपीसीपीएल यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष डा. एस आलम ने बेस मेटल इंडस्ट्रीज की चुनौतियों के बारे में बात की।
उन्होंने जानकारी दी कि सरकार कैसे मेटल इंडस्ट्री में डिसइन्वेस्टमेंट कर रही है। इस मौके पर बी एन उपाध्याय, एशिया पैसिफिक इंडस्ट्री ऑल के इंचार्ज आशुतोष, विजाग स्टील प्लांट यूनियन के महामंत्री राज शेखर मंत्री,रघुनाथ पांडेय, एस आलम, आर रवि प्रसाद आदि मौजूद थे।
