दरभंगा डीईओ समर बहादुर सिंह व कार्यक्रम अधिकारी प्रारंभिक व समग्र शिक्षा अभियान को भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। इस संबंध में शिक्षा विभाग के निदेशक प्रशासन सह अपर सचिव सुबोध कुमार ने आदेश जारी किया है।
इसमें कहा गया है कि आयुक्त के सचिव सह क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक, दरभंगा की ओर से समर्पित जांच प्रतिवेदन में डीईओ व डीपीओ के विरुद्ध बेंच-डेस्क, सबमरसेबल पंप, फैब्रिकेटेड भवन निर्माण, व्हीलचेयर का क्रय व भवन मरम्मत में बड़े पैमाने पर अवैध उगाही की गई है।