September 13, 2024

जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान सीमा की बबलीयानवाला पोस्ट पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान ने रविवार को फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

तनोट थाना पुलिस ने बताया कि दोरांग, असम निवासी मुकंदा डेका (57) बीएसएफ में कॉन्स्टेबल के पद पर जैसलमेर से करीब 140 किलोमीटर दूर बबलीयानवाला पोस्ट पर तैनात थे। जवान ने सीमा चौकी में पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। रविवार सुबह डेका को जनरेटर रूम के पीछे लगे पेड़ पर फंदे से लटकते देख जवानों ने बीएसएफ के अधिकारियों को बताया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने तनोट थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जवान के शव को पेड़ से उतारकर रामगढ़ हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। उनके आने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। अभी तक सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने खुदकुशी के कारणों को लेकर कुछ भी जानकारी नहीं दी है।
जवान के साथियों ने बताया कि डेका 3 साल बाद रिटायर होने वाले थे। वह फरवरी महीने में ही छुट्टी काटकर घर से आए थे। बहुत ही मनमौजी स्वाभाव के थे। बबलीयानवाला पोस्ट पर वो जनरेटर ऑपरेट करने का काम करते थे और जनरेटर रूम में ही रहते थे। साथी जवान के सुसाइड करने से बीएसएफ के अन्य जवान सकते में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *