
बीपी मंडल इनडोर स्टेडियम में रविवार संध्या बैडमिंटन खेलने के दौरान एडीएम (अपर समाहर्ता) शिशिर कुमार मिश्रा किसी बात पर खिलाड़ियों पर आक्रोशित हो गए। इसके बाद उन्होंने खिलाड़ियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। अभद्र शब्दों का भी प्रयोग किया। इस दौरान एक खिलाड़ी का सिर फूट गया। एडीएम ने कहा कि कमेंट पास करने के कारण हल्की-फुल्की दौड़-भाग हुई। उनपर लगे आरोप निराधार हैं।
बीपी मंडल इनडोर स्टेडियम में बने बैंडमिंटन कोर्ट में कुछ खिलाड़ प्रैक्टिस कर रहे थे। इसी दौरान एडीएम शिशिर कुमार मिश्रा भी वहां कुछ अन्य अधिकारियों के साथ पहुंचे। खिलाड़ियों पर उनके साथ बैंडमिंटन खेलने का दवाब बनाया। काफी देर प्रैक्टिस करने के कारण खिलाड़ी थक चुके थे। दबाव दिए जाने के बाद खिलाड़ी मैच खेलने लगे। इसी दौरान एक खिलाड़ी द्वारा गलत शाट खेल देने से एडीएम शिशिर कुमार भड़क गए और रैकेट से उस खिलाड़ी को कोर्ट और बाहर तक दौड़ा-दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया। उसे बचाने गए दूसरे लड़के की भी रैकेट से पिटाई कर दी।
इस दौरान उस खिलाड़ी का सिर फूट गया। गले और हाथ में भी चोट आई। एडीएम ने उस खिलाड़ी की रैकेट तोड़ते हुए उसे इस कोर्ट में प्रैक्टिस नहीं करने की धमकी दी। पूरी घटना वहां मौजूद एक खिलाड़ी के मोबाइल फोन के कैमरे में कैद हो गई। मौजूद अन्य अधिकारियों ने घायल खिलाड़ियों का उपचार तक कराना जरूरी नहीं समझा। खिलाड़ी सहमे हुए हैं। इधर, मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि मामले की जांच के बाद दोषी पाए जाने पर ऐसे पदाधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी।