
भरवाड़ा-कमतौल पथ पर बुधवार सुबह सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के दो सिमना चौक और निस्ता नासिरगंज के बीच बाइक सवार बदमाशों ने एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के बलिया तीसी परसाम निवासी मंसूर आलम (50 वर्ष) के रूप में हुई है। वे प्राथमिक विद्यालय नासिरगंज निस्ता में उर्दू शिक्षक थे। रोज की तरह साइकिल से स्कूल जा रहे थे। इसी दौरान बदमाशों ने माथे और कंधे में दो गोली मारी। वे साइकिल
सहित सड़क किनारे झाड़ियों में गिर गए। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने बांस-बल्ला लगाकर सड़क जाम कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। घटनास्थल से दो खोखा बरामद हुआ है। मृतक का मोबाइल जब्त कर लिया गया है। एफएसएल टीम ने खून और फिंगर प्रिंट के नमूने लिए हैं। टेक्निकल टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान शुरू कर दिया है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। सिटी एसपी अशोक कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।