
आरा ने फरक्का एक्सप्रेस से दुर्लभप्रजाति के 27 कछुआ बरामद करते हुए पति-पत्नी समेत चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. इन कछुओं की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 15 से 20 लाख रुपये आंकी गयी है। तस्कर यूपी के सुल्तानपुर से फरक्का एक्सप्रेस से कछुआ लेकर पश्चिम बंगाल बेचने के लिए लेकर जा रहे थे। रेल थाना, दानापुर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में रेल एसपी अमरेंदु शेखर ठाकुर ने बताया कि आरा की जीआरपी टीम ने जांच में फरक्का एक्सप्रेस के कोच नंबर एस-2 में शौचालय के पास चार लोगों को एयरबैग व बोरे की तलाशी ली, जिसमे इंडियन सॉफ्ट सेल टर्टल प्रजाति के 27 कछुआ को बरामद किया गया ये प्रजाति अब विलुप्त होने के कगार पर है। गिरफ्तार तस्करों में यूपी के सुल्तानपुर के रेहानका, विनोद व उमेश कुमार शामिल हैं।