अरवल- पटना नहर रोड में प्रसादी इंग्लिश गांव के पास गुरुवार की देर शाम बरात जा रही स्कार्पियो सोन नहर में पलट गई, जिसमें दंपती समेत चार की डूबने से मौत हो गई। पीछे से आ रही आइजी विकास वैभव की एस्कार्ट पार्टी एवं सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस के सहयोग से सोन नहर से रेस्क्यू कर स्कार्पियो सवार लोगों को बाहर निकाला गया।
स्कार्पियो पर सात लोग थे, जिनमें से तीन को बचा लिया गया। मृतकों में या जिले के बोधगया थाना क्षेत्र के बरकौर गांव निवासी स्कार्पियो चालक सह मालिक परमानंद सिंह, उनकी पत्नी सोनू देवी और छोटी बेटी समेत साली वंशी थाना क्षेत्र के विथरा गांव निवासी प्रियंका शामिल हैं। रोते बिलखते स्वजन ने बताया कि अरवल जिले के परासी थाना क्षेत्र के कामता गांव से बरात पटना के बोरिंग केनाल रोड अवस्थित ओम साईं लाज में जा रही थी।
परमानंद सिंह मौसेरे बहनोई के यहां शादी में शामिल होने के लिए पत्नी व बेटी के साथ कामता गांव पहुंचे थे। वहां से गाड़ी पर साली, मौसेरे साले, सास व एक अन्य महिला रिश्तेदार के साथ पटना के रिलाए रवाना हुए थे। प्रसादी इंग्लिश के पास बीच सड़क पर स्पीड ब्रेकर के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर सोन नहर में आठ-दस फीट नीचे खाई में जा गिरी। सूचना मिलते ही घटना जा रही बारात बीच रास्ते से ही लौट कर अस्पताल पहुंची।