
एसटीएफ ने जमुई में पांच अपराधियों एवं मुंगेर में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा कर तीन कारीगरों को गिरफ्तार किया। गुरुवार को मिली जानकारी के अनुसार एसटीएफ की विशेष टीम ने जमुई थाना क्षेत्र में छापेमारी कर पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया।
छापेमारी में अपराधी राजेश कुमार, राकेश राज उर्फ बबन कुमार, सौरभकुमार, छोटू कुमार और निशांत कुमार को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। उनके पास से 2 देशी कट्टा, 4 जिंदा कारतूस और एक मोबाइल जब्त किया गया।
वहीं, एसटीएफ की एक अन्य टीम ने मुंगेर के जमालपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर एक मिनी गन फैक्ट्री को जब्त किया और वहां हथियार बनाने वाले तीन कारीगर ब्रजेश कुमार सिंह उर्फ कारे सिंह, रवि कुमार उर्फ रवि शर्मा एवं रेहान उर्फ बिट्टू को अर्द्धनिर्मित अवैध आग्नेयास्त्र एवं हथियार बनाने वाले उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया। इस मामले में जमालपुर थाना में कांड दर्ज कर आगे की जांच शुरू की गई।