
पटना एयरपोर्ट पर जम्मू में शहीद आर्मी के जवान रामबाबू सिंह को बुधवार को अंतिम सलामी दी गई. बुधवार की सुबह 10 बजे एयर इंडिया की दिल्ली से आने वाली पहली फ्लाइट से शहीद जवान का पार्थिव शरीर लाया गया. विमान से उतारकर नये एयर कार्गो में उसके पार्थिव शरीर को लाया गया जहां सेना की टुकड़ी ने उन्हें अंतिम सलामी दी. उसके बाद वहां मौजूद लोगों द्वारा शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी गयी।
इसके बाद बड़हरिया प्रखंड के वसिलपुर में बुधवार को शहीद रामबाबू सिंह का अंतिम संस्कार किया गया. शहीद के अंतिम दर्शन के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा. अपने लाल को विदाई देने गांव सहित आसपास के हजारों की तदाद में पहुंचे लोगों में से हर किसी आंखे नम थी. अंतिम सलामी के साथ दी गयी।अत्येष्टि के पूर्व यहां भी लोगों ने शहीद रामबाबू का अंतिम दर्शन किया यहां प्रदेश सरकार के मंत्री कृष्ण कुमार उर्फ मंट सिंह, कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सदस्य इमरान प्रतापगढ़ी, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी, पूर्व विधायक अमरनाथ यादव समेत अन्य नेताओं व पंचायत समितियों के प्रतिनिधि ने भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके ड्यूटी के दौरान जम्मू-कश्मीर में नवादा के जवान का निधन कौआकोल (नवादा)।
कौआकोल प्रखंड के रूपौ थाने के पांडेयगंगौट गांव निवासी अशोक राम व सुशिला देवी के पुत्र व भारतीय सेना के आर्मी नर्सिंग के जवान मनीष कुमार का ड्यूटी के दौरान निधन हो गया. वे 26 वर्ष के थे, मनीष कुमार जम्मू-कश्मीर में पदस्थापित थे एवं ड्यूटी के दौरान ही बुधवार की सुबार उनका निधन हो गया है उनकी मौत के कारण का पता नहीं चल सका है बाद सेना के जवान ने अपने शहीद साथी को सशस्त्र सलामी दी. इसके बाद रामबाबू को मुखाग्नि उनके बड़े भाई अखिलेश सिंह ने दी. इस दौरान सभी की आखें नम हो गयीं. दो माह पहले हुई थी शादी मात्र दो माह पहले छह मार्च को मनीष की शादी पांडेयगंगौट में हिसुआ के धुरीहार गांव के खुश्बू से हुई थी. हालांकि खुश्बू का प्रा परिवार झारखंड के रजरप्पा में रहता था. शादी के उपरांत मनीष कुमार अपने ड्यूटी पर जम्मू कश्मीर चले गये।