October 6, 2024

मुरलीगंज-बिहारीगंज एसएच 91 रोड में रतनपट्टी मोड़ के पास स्थित एक गल्ला दुकान पर बुधवार की सुबह करीब दस बजे मुरलीगंज-बिहारीगंज एसएच 91 रोड में रतनपट्टी मोड़ के पास स्थित एक गल्ला दुकान पर बुधवार की सुबह करीब दस बजे  बेखौफ बदमाशो ने व्यवसायी को कट्टा के बट्ट से मारकर जख्मी करते हुए लगभग 44 हजार रूपया लूट की घटना को अंजाम दिया। एक बाइक पर सवार तीन बदमाशो ने घटना को अंजाम देकर बिहारीगंज की निकल गए। इस दौरान भय उत्पन्न करने के उद्देश्य से बदमाशो के द्वारा फायरिंग भी किया गया। इस बीच घायल व्यवसायी को लोगों ने समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। जानकारी होते हीं पुलिसिया टीम क्षेत्र में पुलिस की दबिश बढ़ाई।

हालांकि देर शाम तक बदमाशो की गिरफ्तारी नही हुई थी। इधर दिन दहारे लूट की घटना से आक्रोशित परिजन सहित लोगों ने मुरलीगंज बिहारीगंज एसएच 91 मुख्य मार्ग को लगभग तीन घंटे तक जाम कर प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन कर रहे आक्रोशित लोगों ने बढ़ते अपराधिक घटनाओ पर अंकुश लगाने, अविलंब बदमाशो की गिरफ्तारी, घटना स्थल पर वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग करते हुए तीन घंटे तक आवागमन बाधित रखा।घायल पीड़ित व्यवसायी रतनपट्टी वार्ड एक निवासी प्रमोद दास है, जो लगभग सात साल से बिहारीगंज रोड में कल्ला का दुकान चला रहे हैं। उन्होंने बताया कि घर से रूपया लेकर दुकान पर आ रहे थे। इसी बीच एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात बदमाशो ने गोली चला दिया।

गोली से बचने के लिए भागने लगे कि बदमाशो ने खदेर कर कट्टा कु बट्ट से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और रूपया से भरा बैग लेकर फरार हो गया। रतनपट्टी निवासी पीड़ित व्यवसायी प्रमोद दास ने बताया कि बुधवार की सुबह करीब दस बजे मुरलीगंज बिहारीगंज एसएच 91 के किनारे स्थित अपने गल्ले की दुकान पर पहुंचा ही था कि एक उजले रंग की अपाचे पर तीन की संख्या में आए बदमाशो ने कनपटी पर कट्टा सटा दिया और रुपया से भरा थैला छीन लिया। विरोध करने पर बदमाश ने कट्टा के बट्ट सै प्रहार कर घायल कर दिया। रुपया रखा बैग लूट कर भाग गए। जाते जाते बदमाशों ने जान से मारने की नियत से गोली फायर कर दिया। खेत की तरफ भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। लोगों की मदद से सीएचसी लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर जाने की सलाह दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *