रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने दवा दुकानदार सत्यम कुमार को पहले पीटा। फिर कुछ देर बाद वापस लौटकर उसे गोली मार दी। वारदात पीरबहोर थाने के पीएमसीएच के सामने भोजपुर फॉर्मा में गुरुवार सुबह 5.26 बजे हुई। दुकान की शटर पर लगने के बाद गोली सत्यम की कमर में जा लगी। इधर, सूचना पर पहुंची पीरबहोर पुलिस ने छानबीन शुरू की। मौके से पुलिस को 7.65 बोर की दो गोलियां व एक पिलट मिला। इस बाबत आयुष व अन्य दो अज्ञात पर केस दर्ज किया गया है। वारदात के वक्त भोजपुर फॉर्मा के मालिक सुरेंद्र कुमार के बेटे शिवम और सत्यम के अलावा उनके दो अन्य कर्मी थे। सुरेंद्र मूलरूप से रोहतास जिले के रहने वाले हैं। पटना में मखनियां कुआं इलाके में परिवार के साथ रहते हैं। सत्यम ने पुलिस को बताया कि सुबह पांच बजे आयुष व उसके साथ दो अन्य युवक दुकान पर आये। सभी रुपये मांगने लगे। इसके बाद तीनों ने उनसे और कर्मियों के साथ मारपीट की। उसने भी विरोध जताया। दोनों से मारपीट होता देख आसपास के लोग वहां इकट्ठा हो गये। इसे देख तीनों बदमाश भाग गए। इसके कुछ समय बाद दोबारा तीनों आये और दो राउंड गोलियां चलाई। एक गोली हवा में फायर हुई, जबकि दूसरी दुकान की शटर से टकराकर उन्हें जा लगी। फायरिंग के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए भाग निकले। दुकानदार ने पुलिस को बताया कि आयुष पिछले एक माह से रंगदारी मांग रहा था।