राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को जैश-ए- मोहम्मद (जेईएम) आतंकी साजिश मामले में बिहार समेत आठ राज्यों में 19 स्थानों पर छापे मारे। बिहार के अलावा यूपी, असम, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और गुजरात में की गई कार्रवाई में कई आपत्तिजनक दस्तावेज, मोबाइल फोन, पेन ड्राइव, सीडी, हार्ड डिस्क सहित कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए हैं। एनआईए की टीम ने बुधवार देर रात सीतामढ़ी के बाजपट्टी में मुर्गा दुकानदार लियाकत अंसारी के पुत्र अब्दुल अलीम के घर को करीब चार घंटे तक खंगाला। कहा जा रहा है कि असम से जुड़े मामले में आरोपित की निशानदेही पर अब्दुल के घर में छापेमारी हुई है। इस दौरान अब्दुल अलीम के घर में पेटी, अलमीरा आदि में रखे सामान व अन्य वस्तुओं की जांच की गई। गुरुवार अलसुबह अब्दुल को बाजपट्टी थाने ले जाकर करीब एक घंटे तक पूछताछ की।
फिर उसका मोबाइल जब्त कर थाने से मुक्त कर दिया। हालांकि, दोपहर में एनआईए की टीम फिर बाजपट्टी थाना पहुंचकर अब्दुल से पूछताछ शुरू की। आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) सुल्तान के सहयोगियों के परिसरों पर छापेमारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े एक मामले में पहले गिरफ्तार किए गए एक आरोपी शेख सुल्तान सलाह उद्दीन उर्फ अयूबी के कथित सहयोगियों के परिसरों पर छापेमारी की गई। इस अभियान में कोई नई गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जांच एजेंसी के अनुसार ताजा कार्रवाई गोलपारा (असम), औरंगाबाद, मुंबई, अमरावती (महराराष्ट्र), झासी, बरेली, देवबंद, सहारनपुर (यूपी), सीतामढ़ी (बिहार), हुगली (बंगाल), बारामूला, रियासी, बडगाम, अनतनाग, डूंगरपुर (राजस्थान) और मेहसाणा (गुजरात) में की गई। देवबंद में दो रोहिंग्या समेत चार से की गयी पूछताछ एनआईए ने देवबंद के एक मदरसे व निजी हॉस्टल में छापेमारी कर दो रोहिंग्या के अलावा चार लोगों से पूछताछ की। म्यामांर निवासी दो रोहिंग्या को हिरासत में लिया गया है। दोनों की पहचान म्यांमार निवासी के रूप में हुई।
दोनों के लखनऊ जेल में बंद जमात-ए-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश के सदस्य के संपर्क में होने की आशंका है। दोनों ने जमात ए मुजाहिदीन बांग्लादेश की कई पोस्ट को लाइक भी किया था। के अधिकारी भी उससे चार घंटे तक पूछताछ की। सूत्रों के अनुसार, असम में किसी आपराधिक गतिविधियों में गिरफ्तार सलाउद्दीन अयूबी द्वारा मुजफ्फरपुर में मानव तस्करी का लिंक खोजा मुजफ्फरपुर। मानव तस्करों का नेटवर्क तलाशने एनआईए की एक टीम मुजफ्फरपुर भी पहुंची। उसने जीआरपी और आरपीएफ से बीते वर्षों में दर्ज ऐसे मामलों का ब्योरा जुटाया। एनआईए ने नक्सली आपूर्ति चेन मामले में भी गुरुवार को छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और ओडिशा में तलाशी ली। इस दौरान जांच एजेंसी ने कई डिजिटल उपकरण और आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए। सोशल मीडिया पर टेलीग्राम चैनल बनाया गया था। सलाउद्दीन अयूबी को देशविरोधी गतिविधियों में शामिल होने की आशंका में गिरफ्तार किया गया है।