
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और निर्देशक अयान मुखर्जी के पिता देब मुखर्जी का 83 साल की उम्र में निधन हो गया। वह लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे। उनके निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई। बॉलीवुड में अहम योगदान देब मुखर्जी बॉलीवुड के प्रतिष्ठित मुखर्जी परिवार का हिस्सा थे और उन्होंने अपने अभिनय से 60-70 के दशक में दर्शकों का दिल जीता था। वह ‘जोड़ी’ (1969), ‘लाल पत्थर’ (1971), और ‘नन्हा शिकार’ (1973) जैसी फिल्मों में नजर आए थे। फैंस को दिया बड़ा संकेत अयान मुखर्जी के करियर पर प्रभाव अयान मुखर्जी, जो ‘वेक अप सिड’, ‘ये जवानी है दीवानी’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ जैसी सुपरहिट फिल्मों के निर्देशक हैं, ने कई बार अपने पिता के फिल्मी अनुभवों से प्रेरणा लेने की बात कही है। फिल्मी हस्तियों ने जताया शोक देब मुखर्जी के निधन पर बॉलीवुड की कई हस्तियों ने शोक जताया। परिवार की ओर से अंतिम संस्कार की जानकारी जल्द साझा की जाएगी।