
करजा थाना क्षेत्र के पकड़ी पकोही वार्ड-13 में रविवार की देर रात चोरी की नीयत से घर में घुसे युवक को आक्रोशित ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला। युवक की पहचान नहीं हो सकी है। उसकी उम्र 35 वर्ष के आसपास होगी। मौके पर पहुंची पुलिस व एफएसएल की टीम ने जांच पड़ताल की। उसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे।
एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन ने बताया कि ग्रामीणों ने चोरी की नीयत से युवक के घर में घुसने की सूचना दी थी। पुलिस मौके पर पहुंची तो उसका शव नग्न अवस्था में संदेहास्पद स्थिति में पड़ा था। पूछताछ के लिए तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। एफएसएल की टीम बुलाकर घटनास्थल की जांच कराई गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा।
बताया जाता है कि रविवार की देर रात पकड़ी पकोही वार्ड-13 स्थित एक घर में पीछे से चहारदीवारी फांद कर एक नंग धड़ंग युवक घर में घुस गया। आवाज सुनकर घर के लोग जग गए। इस दौरान आंगन में बिल्कुल नग्न अवस्था में खड़े युवक को देख लोग डर गए और चोर-चोर का हल्ला करने लगे।