November 11, 2025

कटिहार रेल पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से 162 किलो गांजा बरामद किया है। यह बरामदगी सोमवार को कटिहार रेलवे स्टेशन पर की गई। जब चुनाव के मद्देनजर रेल पुलिस की विशेष जांच अभियान चल रही थी।

रेल डीएसपी ए. के. एकेला ने बताया कि चुनाव को देखते हुए कटिहार और आसपास के रेलवे स्टेशनों पर रेल पुलिस की ओर से सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जब वंदे भारत एक्सप्रेस कटिहार स्टेशन पर पहुंची तो पुलिस टीम ने कोच नंबर E-1 में जांच की। जांच के दौरान 8 पिल्लू बैग और दो ट्रॉली बैग लावारिस अवस्था में रखे मिले।

जब यात्रियों से पूछताछ की गई तो किसी ने भी उन बैगों पर अपना दावा नहीं किया। इसके बाद सभी बैगों को खोला गया तो भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। बरामद गांजे का वजन 162 किलोग्राम बताया गया है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 10 लाख रुपये से अधिक आंकी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *