बरियारपुर थाना के अंतर्गत सीतारामपुर के नजीरा काली स्थान गांव में रविवार रात दो पक्षों में जमकर लाठी व डंडे चले। इस घटना में भाई को बचाने गईं दयावती देवी (30) की मौत हो गई। साजन सिंह और रामदुलारी देवी जख्मी हैं। मामले में पांच लोगों पर केस कर पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया कि जख्मी साजन ने 25 हजार साप्ताहिक समूह ऋण लिया था। लोन लेने के बाद वह कमाई के लिए हिमाचल प्रदेश चला गया। वहां से साप्ताहिक किस्त के रुपये गांव की राधा देवी को हर सप्ताह यूपीआइ के माध्यम एक हजार से 1200 रुपये भेजता था। इधर, साजन रविवार को हिमाचल से अपने घर पहुंचा। वह राधा देवी के पास गया और किस्त के बारे में जानकारी ली। राधा ने किस्त का पैसा मिलने से इन्कार कर दिया। इस बात को लेकर बहस शुरू हो गई और मारपीट होने लगी।
