
निगरानी ब्यूरो मुख्यालय की टीम ने कैमूर के भगवानपुर थाना परिसर में बुधवार को दो दारोगा को 40 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। दोनों दारोगा लक्की आनंद और राशिद कमाल भगवानपुर थाने में तैनात थे। निगरानी के अधिकारियों से मिली गिरफ्तारी की सूचना पर एसपी हरिमोहन शुक्ला भगवानपुर थाना पहुंचे।
कागजी प्रक्रिया पूरी कर निगरारी ब्यूरो की टीम दोनों दारोगा को आरोपित को गिरफ्तार नहीं करने और दबिशन देने के लिए ले रहे थे घूस शिकायत का सत्यापन होने पर निगरानी धावा दल ने पकड़ा लेकर पटना रवाना हो गई। पूछताछ के बाद उन्हें निगरानी के विशेष न्यायालय में पेश किया जाएगा।
निगरानी ब्यूरो के अनुसार, कैमूर के भगवानपुर थाना के परमालपुर निवासी प्रिंस सिंह की पत्नी चांदनी सिंह ने 28 मई 2025 को शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें उन्होंने आरोपित दोनों दानोगा द्वारा पहले तो कांड दर्ज नहीं करने और गिरफ्तारी या छापेमारी की कार्रवाई नहीं करने के एवज में रिश्वत की मांग करने की बात कही थी। प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए जाने पर कांड दर्ज कर अनुसंधानकर्ता डीएसपी समीर चंद्र झा के नेतृत्व में धावा दल का गठन किया गया।