उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के अंतर्गत भरौली चेकपोस्ट पर बुधवार की रात हुई कार्रवाई ने बालू, शराब और गोवंश तस्करी में प्रशासन की मिलीभगत को फिर बेपर्द कर दिया। उत्तर प्रदेश पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भरौली चेकपोस्ट से प्रतिदिन लगभग एक हजार ट्रक गुजरते हैं। हर ट्रक से 500 रुपये वसूले जाते थे।
इस तरह प्रतिदिन पांच लाख रुपये की अवैध वसूली की बात प्रशासन भी स्वीकार कर रहा है। ऐसा ही खेल बिहार की सीमा में भी होता है, लेकिन यहां के अधिकारियों की कार्रवाई का अंदाज निराला है। बुधवार रात भरौली चेकपोस्ट पर छापेमारी के बाद बक्सर से भरौली गंगा पुल पार कर उत्तर प्रदेश की सीमा में पहुंचने के बाद ट्रक की नंबर प्लेट को कपड़े से बांधकर ढंकता युवक।
इस दौरान बालू तस्करी का खेल होता दिखा। , तो तस्कर दोपहर दो बजे बज आक्रामक होते दिखे। टीम ने देखा कि उत्तर प्रदेश में दाखिल होते ही ट्रक वाले या तो नंबर प्लेट बदल दे रहे हैं या उसे किसी चीज से छिपा दे रहे हैं।