बिहटा रेल ओवरब्रिज पर दो दिनों से खराब ट्रक के कारण शुक्रवार को पांच किलोमीटर तक जाम लग गया है। पालीगंज की ओर से आ रहा एक ट्रक रेल ओवरब्रिज पर चढ़ते ही खराब हो गया, उससे एक लेन में गाड़ियों को परिचालन रुककर होने लगा।
ट्रैफिक व स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी थी, इसके बावजूद किसी ने भी इस पर ध्यान नहीं दिया। नतीजा शुक्रवार की शाम ढलते ही ओवरटेक और आगे निकलने की होड़ में दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। जिससे साथ जाम का सिलसिला बढ़ते हुए 5 किमी तक जाम लग गया। भीषण ठंड के इस मौसम में फंसकर लोग घंटो परेशान रहे। सबसे ज्यादा परेशानी बाइक पर निकले लोगों को हुई।
अपने परिवार व महिलाओं के साथ निकले लोग रेल ओवर ब्रिज के बीच में फंसकर पुलिस प्रशासन को कॉल लगाते रहे, पर कोई भी उनकी मदद को नहीं पहुंचा। जैसे तैसे वहां मौजूद लोगों ने ही धीरे-धीरे कर गाड़ियों को बाहर निकाल परिचालन को धीरे-धीरे शुरू कराया। इसके बावजूद पूरी रात सड़क जाम से लोग जूझते रहे। बता दें है कि जाम बिहटा के लिए नासूर बनता जा रहा है। पिछले कई महीनों से लग रहे सड़क जाम से दो दिन पहले थोड़ी राहत जरूर मिली थी, लेकिन शुक्रवार को रेल ओवरब्रिज पर खराब ट्रक ने एक बार फिर बिहटा को सड़क जाम में धकेल दिया, जिसमें फंसकर लोग घंटों परेशान रहे।