पूर्वी भारत विज्ञान एवं अभियांत्रिकी मेला 2025 का आयोजन 7-10 जनवरी 2025 को बीआईटीएम कोलकाता में किया गया। इसमें ओडिशा और पश्चिम बंगाल राज्य के विद्यार्थी शामिल हुए। सभी ने विज्ञान मॉडल प्रदर्शित किया। इसमें बिहार से भागलपुर की बाल वैज्ञानिक आर्या प्रसून को राज्य सर्वोत्तम मॉडल पुरस्कार, सोर्मिला मुखर्जी विज्ञान प्रतिभा खोज पुरस्कार तथा मोलीनाथ मेमोरियल पुरस्कार के अंतर्गत सर्वोत्तम बालिका प्रतिभागी का पुरस्कार प्राप्त हुआ। आर्या को 4000रुपये नगद पुरस्कार प्राप्त हुआ। इनके साथ ही राज्य के सात बच्चों विशेष उत्कृष्ट पुरस्कार प्राप्त हुआ। इसमें नालंदा से शिवम भारती, भागलपुर के अदासरह कुमार सिंह, सुपौल से सुजाता, दरभंगा से चांद बाबू, नालंदा से आराधना कुमारी, खगड़िया से अंजू प्रिया और सुपौल से तापसी शामिल रही। मौके आयोजित अन्तर राज्य प्रश्नोत्तरी प्रतियोगीता में बिहार की टीम को पहला स्थान मिला ।