कदमकुआं थाने के वैशाली गोलंबर के पास से नवादा के अपहृत पप्पू पासवान को अपहरणकर्ताओं ने छोड़ दिया है. वह गुरुवार को कदमकुआं थाना पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी दी. टाउन डीएसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि अपहृत व्यक्ति की निशानदेही पर बहादुरपुर स्थित एक मकान में ले जाया गया, जहां से एक आधार कार्ड और कुछ सर्टिफिकेट मिली है।
मालूम हो कि नवादा के रहने वाले पप्पू पासवान वैशाली गोलंबर किसी काम से आये थे। जिस व्यक्ति ने अपहरण किया है, उसके बुलाने पर ही आये थे। इसके बाद वह उसके साथ बाइक पर बैठे कर चले गये।
बाद में उन्हें कमरे में ले जाकर उनके हाथ-पैर बांध कर मारपीट की गयी। 12 लाख रुपये की मांग भी की गयी। देर शाम पप्पू पासवान के परिजनों ने पूरे मामले की जानकारी कदमकुआं थाने की पुलिस को दी थी. टाउन डीएसपी ने बताया कि अपहरण का मामला दर्ज किया गया है। इस घटना के पीछे अपराधियों की मंशा क्या थी, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।