सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने शहर के युवा उद्यमी कैरव गांधी की सकुशल घर वापसी पर चैम्बर ने हर्ष व्यक्त किया। तथा चैम्बर प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष मानव केडिया की अध्यक्षता में जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय व सिटी पुलिस अधीक्षक कुमार शिवाषीस से उनके कार्यालय में मुलाकात कर बधाई दी तथा इस कार्य में पुलिस प्रशासन की सक्रियता पर धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर अध्यक्ष मानव केडिया ने पुलिस प्रशासन से आग्रह है कि जमशेदपुर जैसे शांतिपूर्ण शहर में इस तरह की वारदात लोगों में विशेषकर व्यवसायी एवं उद्यमियों के बीच दहशत और डर का माहौल पैदा करती है क्योंकि अपराधियों के निशाने पर उद्यमी एवं व्यवसायी समाज ही आते हैं। इसलिये चैम्बर प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस प्रशासन से आग्रह किया है ऐसी घटनाओं पर रोक लगाये तथा कैरव गांधी अपहरण कांड में संलिप्त अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाय और कड़ी सजा दिलाई जाय। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि पुलिस प्रशासन चुस्त-दुरूस्त होकर अपना कार्य करेगी जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगेगी।
चैम्बर ने व्यवसायी उद्यमियांे से अपील किया है कि वे ऐसी घटनाओं से घबरायें नहीं और निडर होकर अपना व्यापार करे तथा सुरक्षा के दृष्टिकोण से अपने कार्यक्षेत्र के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगायें। अध्यक्ष ने कहा इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने जिस तरह की गोपनीय तरीके से सक्रियता दिखाई वह प्रशंसनीय है। जिसका परिणाम है कि कैरव की सकुशल घर वापसी हो सकी।
इस अवसर पर अध्यक्ष मानव केडिया के साथ ही महासचिव पुनीत कांवटिया, उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, सचिव भरत मकानी, विनोद शर्मा, कोषाध्यक्ष सीए अनिल रिंगसिया, दीपक चेतानी सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।
