October 21, 2025

डंडखोरा थाने की सोमवार को पूर्णिया क्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआइजी) प्रमोद कुमार मंडल ने जांच की। घंटों चली जांच के बाद थानाध्यक्ष ओमप्रकाश महतो को दोषी पाते हुए निलंबित कर दिया गया है। डीआइजी ने कहा कि जांच के क्रम में पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा व प्रभारी सदर एसडीपीओ सदाम हुसैन की उपस्थिति में 26 अप्रैल को डंडखोरा थाना पर हुए हमले की जांच की गई। थाने में लगे सीसीटीवी की फुटेज चेक करने के बाद पाया गया कि शराब तस्कर सूरज कुमार को 24 घंटे से अधिक समय तक थाने में रखा गया। लोगों के बीच यह सूचना गई कि उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की गई। इससे लोग आक्रोशित हो गए। डीआइजी ने बताया कि सूरज को गश्ती दल द्वारा गिरफ्तार कर उसे थाना के सिरिस्ता या हाजत में न रख कर थाना से अलग गार्ड रूम में रखा गया। यह गैरकानूनी है और थानाध्यक्ष की गलत मंशा को दर्शाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *