
सोमवार की देर रात एक नाबालिग लड़की को बरामद करने के लिए जमुई जिला गई शेखपुरा टाउन थाने की पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। घटना जमुई जिले के बरहट * थाना क्षेत्र अंतर्गत भंडारा गांव में हुई। हमले में शेखपुरा टाउन थाने की सब इंस्पेक्टर प्रीति कुमारी समेत 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए। जबकि बरहट थाने के एसआई धनंजय सिंह और सुमन झा समेत दो जवान घायल हो गए।
जबकि शेखपुरा टाउन थाने की सब इंस्पेक्टर प्रीति कुमारी, चालक शंकर कुमार, पुलिसकर्मी अजय कुमार और रवि कुमार शामिल हैं। दरअसल, शेखपुरा टाउन थाना क्षेत्र की एक महिला नें पिछले वर्ष 6 नवंबर को अपनी बेटी के अपहरण का मामला दर्ज कराया था। जिसको लेकर सोमवार की देर शाम टाउन थाने की एसआई प्रीति कुमारी दल बल के साथ जमुई के बरहट थाना पहुंची और स्थानीय थाने की मदद लेकर भंडरा गांव पहुंची। जहां पुलिस ने आरोपी व भंडरा निवासी सिद्धार्थ पासवान के घर से लड़की को अपने कब्जे में लेकर वापस लौट रही थी, तभी ग्रामीणों ने ईंट-पत्थर से पुलिस टीम पर हमला कर दिया। बरहट थाने के एसआई के समझाने बुझाने पर आक्रोषित ग्रामीण शांत हुए। इस घटना में पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया।
क्या है मामला
मुख्य आरोपी भंडरा गांव निवासी सिद्धार्थ पासवान रिश्तेदार शेखपुरा टाउन थाना क्षेत्र में उसी गांव के है, जहां नाबालिग का घर है। इस बीच दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चलने लगा। मौका देख नाबालिग 5 नवंबर की रात अपने प्रेमी के साथ घर से फरार हो गई। जिसके बाद प्रेमी जोड़ों नें मंदिर में आपस में शादी रचा ली। जिसका वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर शादी की जानकारी दोनों नें अपने परिजनों को दे दी। कुछ दिन पूर्व सिद्धार्थ पासवान अपनी पत्नी को लेकर अपने घर भंडरा गांव पंहुचा था। सूचना मिलते ही शेखपुरा टाउन थाना पुलिस टीम मोबाइल लोकेशन के आधार पर भंडरा गांव में छापेमारी कर दोनों को पकड़ा और अपने साथ लेकर आने लगी। तभी आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों नें पुलिस टीम पर हमला कर दोनों का छुड़ाने का प्रयास किया।