January 17, 2026

भगवान बाजार थाना क्षेत्र के जंक्शन रोड स्थित होटल राजपूत में पुलिस ने सेक्स रैकेट चल रहा था. थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने होटल में छापेमारी की. इस दौरान होटल के कमरों से पांच महिलाओं और पांच पुरुषों को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया गया।

इसके अलावा एक अन्य महिला को भी होटल से गिरफ्तार किया गया है। सभी के पास से कई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की गयी हैं। पुलिस ने होटल के मैनेजर को भी गिरफ्तार कर लिया हैसभी को थाने में रखा गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, होटल राजपूत में लंबे समय से यह अवैध कारोबार चल रहा था।

पहले भी इस होटल में पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में छापेमारी की गयी थी, लेकिन तब भी यह धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा था। इस बार पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए कई संदिग्धों को रंगे हाथ पकड़ लिया है. इससे पहले नगर थाने के शिल्पी पोखरा के पास दुकान में भी सेक्स रैकेट का मामला सामने आया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *