सरकारी कर्मी बता फर्जी दस्तावेज पर लोन ले एक शख्स ने एसबीआई को 10 लाख रुपये का चूना लगा दिया। लोन लेते वक्त आरोपित ने खुद को बीएसएनएल का कर्मी बताया था। लोन की कुछ किस्त भरने के बाद जब उसने कोई रुपये नहीं जमा कराए गए तो बैंक ने मामले की आंतरिक जांच कराई। फर्जीवाड़ा सामने आने पर एसबीआई न्यू मार्केट ब्रांच के मैनेजर आनंद कश्यप ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में की। इस संबंध में 19 नवंबर को मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आनंद कश्यप ने पुलिस को बताया कि पटना के फतेहपुर निवासी आरोपित मुकेश कुमार का पहले संपतचक ब्रांच में खाता था। बाद में इस खाते को न्यू मार्केट ब्रांच में स्थानांतरित करवाया गया था। बैंक ने वर्ष 2022 में आरोपित को 10 लाख 32 हजार रुपये का एक्सप्रेस क्रेडिट लोन दिया था। लोन लेते वक्त मुकेश ने खुद को आर ब्लॉक स्थित टेलीफोन भवन में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत बताया था। इस संबंध में उसने फर्जी विभागीय सैलरी स्लिप, आईडी कार्ड, फार्म-16 इत्यादि बैंक में जमा करवाये थे। लोन लेने पर सिर्फ चार किश्त के बाद आरोपित ने बैंक में रुपये भरना बंद कर दिया था। बाद में इसकी जांच की गई तो फर्जीवाड़ा का पता चला। जिसके बाद घटना की शिकायत कोतवाली पुलिस में की गई।