यूपीएससी ने इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (IFS) परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार रांची की कनिका अनभ ने पूरे देश में पहला स्थान हासिल कर इतिहास रच दिया है। देशभर से कुल 143 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है, जिनमें कनिका का प्रदर्शन सबसे उत्कृष्ट रहा।
कनिका ने अपनी शुरुआती पढ़ाई रांची के सेक्रेड हार्ट स्कूल से की और वर्ष 2014 में जेवीएम श्यामली से बायोलॉजी सेक्शन में बारहवीं पास की। वह स्कूल की मेधावी छात्रा रही हैं और उनकी यह ऐतिहासिक सफलता आज पूरे स्कूल समुदाय के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई है। इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस से जूलॉजी में स्नातक और फिर बायोटेक्नोलॉजी में मास्टर्स की डिग्री प्राप्त की। वर्ष 2019 में कनिका ने सीएसआईआर-यूजीसी नेट परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक-2 प्राप्त कर अपनी विद्वता का परिचय पहले ही दे दिया था।
कनिका के पिता, अभय कुमार सिन्हा, एक सेवानिवृत्त प्रिंसिपल और न्यायिक सेवा के अधिकारी रह चुके हैं, जबकि उनकी मां, अनीता सिन्हा, एक गृहिणी हैं।कनिका की यह उपलब्धि न केवल रांची के लिए गर्व की बात है, बल्कि देशभर के युवाओं के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण भी है।
