जमालपुर रेल पुलिस को बाइक चोरी के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने रेल इंजन कारखाना में कार्यरत रेलकर्मी सहित एक अन्य को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के निशानदेही पर पुलिस ने एक वैन पर लोड दो चोरी के बाइक सहित कई बाइकों के पार्ट्स को भी बरामद किया है। बरामद बाइक पार्ट्स में बरौनी से उड़ाई गई बाइक पार्ट्स भी शामिल है। पुलिस का मानना है कि गिरफ्तार दोनों ही आरोपी किसी संगठित अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के सदस्य हैं।
गिरफ्तार आरोपियों में मुंगेर शहर के शादीपुर का आनंद एवं बड़ी बाजार निवासी शहनाज उर्फ पप्पू शामिल हैं। रेल डीएसपी मनीष आनंद ने कहा कि आनंद बड़ी सफाई के साथ बाइक को मास्टर चाबी के सहारे उड़ा ले जाता था और शहनवाज के पास जाकर बेच देता था। शाहनवाज उसके पार्ट्स अलग-अलग कर गाड़ी को बेच देता था। आनंद को प्रति बाइक 10 से 12 हजार रुपए शहनवाज के द्वारा दिया जाता था। आनंद ने पुलिस को बताया कि उसके द्वारा अन्य जिलों से भी बाइक चोरी कर शहनवाज के पास ही बेचा गया है।