विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा प्रस्तावित् उच्च शिक्षा संस्थानों में समता संवर्धन के लिए विनियमन-2026 बिल के विरोध में बुधवार को छात्रों और युवाओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। शैक्षणिक संस्थानों में आंदोलन के बाद इसका विरोध अब सड़क पर पहुंच गया है।
ऑल बिहार स्टूडेंट यूनियन और सवर्ण समाज एकता मंच के बैनर तले दिनकर गोलंबर पर सैकड़ों छात्र जुटे और बिल को वापस लेने की मांग की। बिल वापस नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है। प्रदर्शनकारियों नेयूजीसी बिल वापस लो के नारे लगाए और बिल की प्रति जलाकर विरोध दर्ज जताया। छात्र नेता सौरभ कुमार के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। मौके पर अमन कुमार, अनुनीत वत्स, अर्चना कुमारी, अभिनव कुमार, अनुज पराशर, खुश्बू पाठक, विक्की कुमार, पुरुषोत्तम कुमार राज, अभिनव कुमार शर्मा, अनीश कुमार समेत बड़ी संख्या में युवा थे।
