वासेपुर के कुख्यात प्रिंस खान के नाम से बोधगया स्थित विश्वप्रसिद्ध महाबोधि मंदिर को उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी के बाद पटना से लेकर दिल्ली और रांची तक की पुलिस के कान खड़े हो गए हैं। मंगलवार की सुबह-सुबह गया से एक पुलिस टीम धनबाद पहुंची। बैंक मोड़ पुलिस के साथ बिहार पुलिस वासेपुर पहुंची और प्रिंस खान के घर की जांच की। महाबोधि मंदिर प्रबंधन समिति के नाम से भेजें गए एक पत्र में आईएसआई का नाम लेते हुए प्रिंस खान ने महाबोधि मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी है। बिहार पुलिस इस पत्र की गंभीरता को समझने में जुटी है। अभी तक धनबाद और बोकारो के कारोबारी ही प्रिंस खान की धमकी से भयभीत थे। प्रिंस खान जमीन कारोबारी नन्हे की हत्या के बाद यानी 2021 से ही फरार है।