
शिवसागर थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा समीप से रोहतास पुलिस ने ढाई करोड़ रुपए की आईफोन जब्त की है। साथ ही मौके से पांच तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए तस्करों के पास से 271 आईफोन के अलावे 11 आईफोन की घड़ी व 35 इयरबड भी जब्त किया गया है। गिरफ्तार तस्करों में चार उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के हैं। जबकि एक अररिया जिले का तस्कर बताया जाता है।
बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एनएच-दो के रास्ते आईफोन की बड़ी खेप लेकर तस्कर जा रहे हैं। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने टोल गेट पर वाहन चेकिंग अभियान शुरू की। तभी मौके से गुजर रही कार नंबर यूपी 62 सीके 1404 की तलाशी ली गई। जिसमें भारी मात्रा में आईफोन जब्त किया गया।