
एनएच 106 पर उदा नहर के समीप एक मोपेड को मंगलवार अलसुबह पांच बजे पिकअप वैन ने रौंद दिया। इसमें मां, बेटा और बहू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों में उदाकिशुनगंज नगर परिषद वार्ड संख्या 20 तेलडीहा निवासी विशाल महतो, उनकी मां माला देवी और चचेरी भाभी आरती देवी शामिल हैं।
घटनास्थल के पासा ही माला देवी का मायका है। दुर्घटना में मोपेड दो टुकड़ों में बंट गई। पिकअप वैन भी पलट गई। पश्चिम बंगाल नंबर की पिकअप वैन पर शिमला मिर्च व खीरा लदा है। चालक व अन्य सवार दुर्घटना के बाद भाग निकले।. लव कुमार ने बताया कि उनके भाई विशाल महतो व चचेरे भाई दीपक महतो की पत्नी आरती देवी मोपेड से मजदूरी (आलू उखाड़ने) करने अरार जा रही थीं। रास्ते में उदा नहर के समीप उनकी ननिहाल है।
वहां उनकी मां माला देवी पहले से थीं। माला देवी के समीप विशाल महतो ने मोपेड रोक दी और खुरपी-कुदाल आदि लेने लगे। इसी बीच पीछे से आ रही पिकअप वैन ने मोपेड सवार भाई-भाभी और बगल में खड़ी मां को रौंद दिया। घटनास्थल पर ही तीनों की मौत हो गई।