
नर्सिंग छात्रा की हसुली से गला रेतकर हत्या के बाद शव को सूटकेस में भरकर नाले में फेंक दिया गया। बुधवार की सुबह सोहसराय थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले के पास से उसका शव मिला। छानबीन में पता चला है कि हत्या बिहार थाना क्षेत्र के कागजी मोहल्ला स्थित उसके कथित प्रेमी के किराये के कमरे में की गयी है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। तेजधार हसुली भी बरामद की गयी है।
छात्रा अस्थावां थाना क्षेत्र के की थी। वह बिहारशरीफ के एक मुहल्ले में किराये के कमरे में रहकर नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी। गिरफ्तार आरोपित की पहचान शेखपुरा जिला के बरबीघा थाना क्षेत्र के निवासी के रूप में की गयी है। वह कागजी मोहल्ला में किराये के कमरे में रहता है। परिजनों ने बताया कि छात्रा निजी नर्सिंग कॉलेज में पढ़ाई करती थी । बिहारशरीफ मॉडल अस्पताल में ट्रेनिंग करती थी। करीब आठ महीने से बिहारशरीफ में किराये के कमरे में रहती थी।
गर्मी की छुट्टी के कारण कुछ दिनों से घर में ही थी। मंगलवार को उसने घर में बताया था कि परीक्षा है, यूनिफार्म लाने के लिए कॉलेज जा रही है। सुबह 10 बजे के करीब वह घर से निकली थी। बिहारशरीफ पहुंचकर घरवालों से बात भी की थी। करीब ढाई बजे के बाद परिजनों ने फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया। काफी देर तक बात नहीं हुई तो चिंतित परिजनों ने बिहार थाना को घटना की जानकारी दी। आरोपित मालती के एक बीएड कॉलेज में काम करता है। करीब सात महीने से वह कागजी मोहल्ला में किराये पर रहता था। युवती की हत्या सुनियोजित तरीके से की गयी है।इस वजह से उसने नया सूटकेस खरीदा था।