बिहार के अति नक्सल प्रभावित औरंगाबाद जिले में सुरक्षा बलों पर हमले की नक्सलियों की बड़ी साजिश को पुलिस ने विफल कर दिया है। मदनपुर थाना क्षेत्र के गोबरदाहा स्थित जंगली पहाड़ी इलाके से बड़ी मात्रा में जिंदा कारतूस और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल ने बताया कि जिले में नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम लगातार एंटी नक्सल अभियान चला रही है। इसी क्रम में मदनपुर थाना क्षेत्र के गोबरदाहा के जंगली पहाड़ी इलाके में सर्च अभियान के दौरान यह सफलता मिली।
सर्च अभियान के दौरान पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने 44 पीस जिंदा कारतूस, 32 पीस खोखा, 25 मीटर कोडेक्स वायर, 29 पीस कॉमर्शियल डेटोनेटर, डेटोनेटर के साथ एक शक्तिशाली केन प्रेशर IED बम, एक प्रेशर मैकेनिज्म, दो मीटर तार और 9 वोल्ट की एक बैट्री बरामद की है। इन सामग्रियों से सुरक्षा बलों पर बड़े हमले की आशंका जताई जा रही थी। एसपी अम्बरीष राहुल के अनुसार, पुलिस और सीआरपीएफ की लगातार संयुक्त कार्रवाई से नक्सलियों का मनोबल कमजोर पड़ा है। नक्सली गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सर्च और छापामारी अभियान आगे भी जारी रहेंगे।
