
आलमगंज पुलिस ने विशेष छापेमारी अभियान के तहत गायघाट दक्षिणी गली स्थित एक किराए के मकान से करीब पांच लाख की अंग्रेजी शराब जब्त किया है।
एएसपी अतुलेश झा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर आलमगंज थानाध्यक्ष राजीव कुमार के नेतृत्व में की गयी छापेमारी के दौरान कमरे से 338.25 लीटर शराब जब्त किया गया। जिसमें 179 बोलत अंगेजी शराब और 408 बोतल वियर बरामद हुआ है। टीम ने मौके पर ही सप्लायर लक्की कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
एएसपी ने बताया कि इसके अलावा विशेष अभियान के तहत अलग अलग स्थानों पर छापेमारी कर 13.24 लीटर अंग्रेजी शराब, 40 लीटर देसी महुआ शराब, 384.5 ग्राम गांजा समेत पांच हजार 480 रुपये, मोबाइल व चाकू भी बरामद किया गया है। इस दौरान एक महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दूसरी ओर मालसलामी थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि स्कूटी पर सवार रवि कुमार उर्फ मोलू और रौशन कुमार उर्फ गोलू को दस लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।