
शास्त्रीनगर थाने की पुलिस ने पुनाईचक सब्जी मंडी के समीप छापेमारी कर क्रेटा कार से आठ लाख की अंग्रेजी शराब (टेट्रा पैक) बरामद कर ली. साथ ही पुलिस को देख कर कार से फरार हो रहे दो शराब तस्कर नवादा निवासी दिनेश कुमार और यूपी के देवरिया निवासी पीयूष कुमार को गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली कि यूपी से आयी शराब की खेप पुनाईचक में किसी को डिलीवरी की जानी है. इस सूचना के बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी की और शराब की खेप को जब्त कर लिया. साथ ही दो शराब तस्करों को पकड़ लिया।
पश्चिम बंगाल से शराब की खेप लाने वाली दो महिला तस्कर सहित तीन पश्चिम बंगाल से शराब की खेप पटना लाने वाली दो महिला तस्कर सहित तीन को जक्कनपुर थाने की पुलिस ने करबिगहिया इलाके में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने सूचना के आधार पर एक इंडिगो कार रोकी।
इसके बाद कार की तलाशी ली गयी तो उसमें से अंग्रेजी शराब की बोतल बरामद की गयी. इसके बाद दो महिला तस्करों व चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. महिला तस्कर में पिंकी और रीना कुमारी शामिल हैं. जबकि चालक का नाम सुजीत कुमार है. पिंकी छपरा में रहती है और रीना गया की रहने वाली है. लेकिन रीना फिलहाल नालंदा में रह रही है. 12 लीटर शराब बरामद की गयी है।