July 2, 2025

सोमवार को सात जिलों में बारिश के दौरान ठनका से 14 लोगों की जान चली गई, जबकि 11 लोग झुलस गए। मृतकों में बक्सर के चार, पश्चिम चंपारण के तीन, कटिहार के तीन और लखीसराय, कैमूर, सीतामढ़ी और भागलपुर के एक-एक शामिल हैं। बक्सर के चौसा में गंगा किनारे थाना घाट पर स्थित एक पीपल के पेड़ के नीचे बने चबूतरे पर छह लोग बैठे हुए थे। तभी अचानक ठनका गिरा और सभी में उसकी चपेट में आ गए।

स्थानीय लोग सबको लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां तीन को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया। मृतकों में चौसा बाजार निवासी मिथिलेश राम (20), वीरेंद्र गोंड (50) व नरबतपुर निवासी झोला सिंह (60) शामिल हैं। तीन युवकों नीरज कुमार, अमित चौधरी और सोनू राम का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं, राजपुर के देवढ़ियां गांव में एक किशोर की मौत हो गई। देवढ़ियां निवासी प्रेमजीवन राम का पुत्र अंकुश राम (12) आम चुनने के लिए घर से बाहर निकला। कैमूर के मोहनियां के देवकली गांव में सोमवार की दोपहर दो बजे ठनका से महिला की जान चली गई। इंदु देवी दुर्गावती प्रखण्ड के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में सहायक रसोईया पद पर कार्यरत थीं। वह घर में कुछ काम कर रही थीं। इसी बीच बारिश होने लगी तो मड़ई में चली गई और ठनका की चपेट में आ गईं। पश्चिम चंपारण के रामनगर व लौरिया थाना क्षेत्र में दो जगहों पर ठनका की चपेट में आने से महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। हादसों में चार महिलाओं समेत सात लोग घायल हैं।

कटिहार में सोमवार को दो महिलाओं समेत तीन लोगों की ठनका से झुलसकर मौत हो गई। मृतकों में एक 15 साल का किशोर भी शामिल है। वहीं लखीसराय में एक किसान की ठनका गिरने से मौत हो गई। कटिहार में सोमवार को दिन के 12 बजे फलका थाना क्षेत्र के मघेली गांव में वज्रपात की चपेट में आने से 15 वर्षीय बालक मघेली गांव निवासी मौजफिर (15) के मौत हो गई। फलका के ही सोहथा उत्तरी पंचायत के दाहाटोला गांव में बकरी चराने बहियार गयी एक 62 वर्षीय वृद्ध महिला की वज्रपात के चपेट में आने से मौत हो गयी। महिला की पहचान पारो देवी (62) वर्ष दाहा टोला गांव निवासी के रूप में हुई है। बारसोई प्रखंड की बेलवा पंचायत अंतर्गत सनकोला गांव में सोमवार को ठनका गिरने से सनकोला गांव की रहने वाली महिला अनवरी बेगम (40) की मौत हो गई। लखीसराय हलसी प्रखंड के शेखपुरवा गांव में ठनका गिरने की एक दर्दनाक घटना में गांव के बृहस्पति यादव के पुत्र 45 वर्षीय पुत्र विदेशी यादव की मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *