
बेउर थाने क्षेत्र के बतौड़ा स्थित रामजानकी मंदिर के निकट चोरों ने शिक्षिका के बंद घर का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान चोर 20 लाख के गहने, 60 हजार रुपए नकद चुरा कर फरार हो गए। शिक्षिका राधा कुमारी बिहटा स्थित मध्य विद्यालय में पदस्थापित है। मौके पर पुलिस ने पहुंच कर जांच शुरू की है।
शिक्षिका के देवर अमलेश कुमार ने बताया कि मेरे बड़े भाई कमलेश कुमार का अनीसाबाद स्थित सुसराल में इलाज हो रहा है। इस दौरान भाई का घर बंद था। बंद घर का लाभउठाते हुए चोरों ने घर का मेन डोर का ताला काट कर 20 लाख के गहने और 60 हजार रुपए नकद समेत अन्य कीमती सामान की चोरी कर ली।
अमलेश ने अपने परिचित पर शक का इजहार किया है। बेउर थानेदार अमरेंद्र कुमार साह ने बताया कि एफएसएल की टीम घटनास्थल की जांच कर रही है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।