नालंदा मेडिकल प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि जब तक भुगतान नहीं मिलेगा तब तक हड़ताल जारी रहेगा। बुधवार से रजिस्ट्रेशन काउंटर से लेकर ओपीडी सेवा पूर्ण रूप से बाधित करने की बात कही। अधीक्षक प्रो. डा. अलका सिंह ने इंटर्न चिकित्सकों से उनकी मांग के संबंध में बातचीत की। अधीक्षक ने उन्हें आश्वस्त किया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस मद की राशि प्राप्त होते ही स्टाइपेंड का भुगतान कर दिया जाएगा। कालेज अस्पताल की इमरजेंसी से लेकर सभी विभागों के ओपीडी में मंगलवार को वर्ष 2019 के इंटर्न डाक्टरों ने चिकित्सा सेवा बाधित किया। कई मरीजों को वार्ड में शिफ्ट किया गया। सेंट्रल रजिस्ट्रेशन काउंटर पर विरोध जताते हुए आधा घंटा के लिए रजिस्ट्रेशन रोका। चार- पांच महीनों से स्टाइपेंड नहीं मिलने के कारण इंटर्न डाक्टरों ने इमरजेंसी और अधीक्षक कार्यालय के समक्ष