
मोहनियों पथ पर सेमरियां गांव के पास परसियां पेट्रोल पंप के सामने सड़क किनारे बाइक खड़ी कर बात कर रहे एक ही गांव के चार युवकों को तेज रफतार स्कार्पियों ने रौंद दिया, जिससे चारों युवकों की मौत हो गई। घटना रविवार सुबह की है। हादसे के बाद स्कार्पियो छोड़कर चालक भाग निकला। पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया है। तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक ने सदर अस्पताल से रेफर होकर वाराणसी जाने के क्रम में दम तोड़ दिया। मृतकों में भभुआ थाना क्षेत्र के जितेंद्र कुमार यादव के पुत्र विरेंद्र कुमार (22), पप्पू तिवारी के पुत्र सन्नी देवल तिवारी (22), मंटू चौधरी के पुत्र आदर्श चौधरी (21), प्रभु गोंड के पुत्र विकास कुमार गोंड (23) शामिल हैं।