
शादी करने से इनकार करने पर कुचायकोट थाने के मठिया दयाराम गांव में गुरुवार की देर शाम प्रेमिका और उसकी मां ने प्रेमी के दरवाजे पर जहर खा लिया। दोनों की सदर अस्पताल में मौत हो गई। मृतका 20 वर्षीया काजल मिश्रा और उसकी मां 48 वर्षीया मीरा देवी प. चंपारण जिले के ठकराहा थाने के बजरिया टोला गांव की रहने वाली थीं.पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुक्रवार शाम तक दोनों मां-बेटी का शव सदर अस्पताल में रखा था। परिजन शव लेने के लिए अस्पताल नहीं पहुंचे थे। मामले में प्रेमी सूरज के पिता हरेन्द्र मिश्रा को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। परिवार के अन्य सदस्य घर छोड़कर फरार हैं। बता दें कि सूरज का प. चंपारण जिले के ठकराहा थाने के बजरिया टोला गांव के समीप ननिहाल और पास में उसकी ससुराल भी है।